पीएम मोदी की अयोध्या के मास्टर प्लान पर बैठक खत्म, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

1

अयोध्या के मास्टर प्लान पर बैठक खत्म,

अयोध्या के मास्टर प्लान पर बैठक खत्म-पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व दिनेश शर्मा कीअयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर मीटिंग खत्म हो गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही इस बैठक में योगी सरकार के अयोध्या विजन का प्रस्तुतिकरण किया गया। डिजिटल मॉडल के साथ अयोध्या के सारे प्रोजेक्टों को पीएम मोदी समक्ष रखा गया। पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से सुझाव मांगे। साथ ही साथ अयोध्या के सम्रग विकास की रूपरेखा पर चर्चा की गई। मीटिंग में राम जन्म भूमि के विकास में योगदान देने वाले विभागों मसलन ऊर्जा, वित्त, नगर विकास,परिवहन, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री भी मौजूद थे।

 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में मार्गदर्शन दिया। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर पीएम ने व्यापक विजन दिया. मंदिर निर्माण को लेकर हाई लेवल बैठक फिर होगी। वहीं राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने  मास्टर प्लान  पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की मीटिंग पर खुशी व्यक्त किया। पुजारी ने कहा कि यह अच्छी बात है। जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इससे नहीं जुड़ेंगे, तब तक विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखेंगे।