चालीसा

सनातन धर्म में सरल भाषा में की जाने वाली प्रार्थना को चालीसा कहते हैं। इसमें चालीस लाइनें होती हैं। इष्ट देव की चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में अद्भुत प्रभाव पड़ने लगता है। सरल भाषा में होने की वजह से इसका अर्थ समझना भी आसान है। अर्थ समझकर मन से किए गए पूजन को भगवान सदा प्रसन्न ह्रिद्य से ग्रहण करते हैं।