बिग बॉस सीजन 12 में भजन सिंगर अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ आने से मची खलबली के चलते जसलीन के पिता ने अपनी बेटी के बचाव में एक बड़ा बयान दिया है जिसे सुन कर लगता है की उन्हें इस सब से कोई खास दिक्कत नहीं है। एक भजन गाने वाला जब अपनी इतनी हॉट 37 साल की गर्लफ्रेंड को लेकर आएगा तो कोई भी हैरान हो जाएगा।
अब इस गुरु-शिष्य की जोड़ी को घर के अदंर लोगों के सवालों से जूझना पड़ रहा है। वहीं बिग बॉस के बाहर भी दोनों के रिलेशन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जब जसलीन घर के अंदर ये कहकर पहुंची हैं कि वो अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं तो उनके पैरेंट्स भी हैरान हुए। एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा कि ये ख़बर मेरे और परिवारवालों के लिए काफी चौंकाने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें देखकर मैं परेशान नहीं हुआ। वो एक ट्रेंड सिंगर है। कई पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर के साथ काम कर चुकी है। वो स्टेज शो करती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमारी बेटी का करियर बहुत उज्जवल है। इस सस्ती पब्लिसिटी की हमें जरूरत नहीं है।’
ये खबर सुनकर हमें झटका जरूर लगा था। मैं तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा जब तक मैं उससे मिल नहीं लेता। वो अभी बिग बॉस के घर में है। मैं चाहता हूं कि वो पॉजिटिव रहे और विनर बनकर लौटे। शो में बहुत से ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनका पास्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है, मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं उसे बहुत शुभकामनाएं देना चाहूंगा। जब कोई तरक्की करने लगता है तो लोग उसके बारे में बातें बनाने लगते हैं । उन लोगों का सामना करने का एक ही तरीका है कि उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाओ।’
अगर आप पत्रकारिता जगत से जुड़ना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से संपर्क करें
यह भी देखें –