कोरोना वायरस का असर- चीन में करीब पांच लाख दुकानें और व्यवसाय बंद

0

पिछले कुछ महीनों में देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच लाख दुकानें बंद हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने देते हुए बताया कि आंकड़ों से यह भी पता चला है कि स्थापित की जा रही नई फर्मों की गति भी काफी धीमी हो गई है। मुख्य रूप से चीन ने विदेश से लौटने वाले लोगों के जरिये फैलने वाले संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगभग सभी विदेशियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। इसके बाद कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट हुए है, जबकि प्रकोप के केंद्र के शहर वुहान में पहली बार कोई नई मौत नहीं हुई।

चीन के मीडिया आउटलेट्स ने सार्वजनिक रिकॉर्ड को संकलित करने वाले एक वाणिज्यिक डेटाबेस तियान्यांचा (Tianyancha) के आंकड़ों के हवाले से बताय कि मार्च के अंत में पहली तिमाही में 4,60,000 फर्में स्थायी रूप से बंद हो गईं। कुल मिलाकर, महामारी की मार से निपटने के लिए चीन अपने घरेलू उपायों को आगे बढ़ा रहा है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने 30 मार्च को सात दिन की रिवर्स रेपो दर को 2.40 प्रतिशत से घटाकर 2.20 प्रतिशत कर दिया, जो लगभग पांच वर्षों में की गई सबसे बड़ी कटौती थी।