टिकरी बॉर्डर पर भीड़ बढ़ाने के लिए कभी कुश्ती तो कभी रागनी, नौटंकी करवा रहे किसान नेता, असल किसान हो रहे दूर

2

टिकरी बॉर्डर पर भीड़ बढ़ाने के लिए कभी कुश्ती तो कभी रागनी, नौटंकी करवा रहे किसान नेता, असल किसान हो रहे दूर

किसान आंदोलन को 26 सितंबर को पूरे दस महीने हो जाएंगे। किसान पिछले दस महीनों से सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में लगातार हिंसावादी प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन में किसान आंदोलन को पूरे दस महीने होने वाले है तो किसान नेताओं ने बहादुरगढ़ में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भीड़ को एकत्रित करने के लिए हरियाणा-दिल्ली को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर पर कबड्डी लीग का आयोजन किया है। ये कबड्डी लीग संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया है। इस लीग में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों में कई अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी शामिल होंगें। जीतने वाली टीमों को संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरस्कार भी दिए जाऐंगें।

टिकरी बॉर्डर पर भीड़ बढ़ाने के लिए कभी कुश्ती तो कभी रागनी, नौटंकी करवा रहे किसान नेता, असल किसान हो रहे दूर

किसान आंदोलन को दो दिन बाद दस महीने होने को है और दस महीने होते ही अगले दिन 27 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का ऐलान भी किया है। किसान आंदोलन और किसान नेताओं का भारत बंद मिशन सफल हो, इसके लिए किसान नेता किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टिकरी बॉर्डर पर बुलाना चाहते हैं। आपको बता दें ये कबड्डी लीग बहादुरगढ़ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया है जो तीन दिन तक चलेगा।

टिकरी बॉर्डर पर भीड़ बढ़ाने के लिए कभी कुश्ती तो कभी रागनी, नौटंकी करवा रहे किसान नेता, असल किसान हो रहे दूर

कबड्डी लीग का पहला मैच नकोदर और तरनतारन की टीम के बीच हुआ। इस लीग में 44 मैच होंगें। कबड्डी लीग में जो भी टीम पहले स्थान पर आएगी, उसे 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को तीन लाख ईनामी राशी दी जाएगी। साथ ही तीसरे औऱ चौथे स्थान पर आने वाली टीम को दो लाख और डेढ़ लाख रुपये ईनाम के रुप में दिए जाएंगें।

Read: #KisanAndolan: दिल्ली बॉर्डरों पर नाकाबंदी, हजारों नौकरीपेशा लोगों के लिए श्राप