Home news चोर जी ! पधारो म्हारे घर

चोर जी ! पधारो म्हारे घर

1

 देश की राजधानी दिल्ली में एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने बैंक लॉकरों से गहने निकाल कर घर में रखने लगे हैं, तकरीबन 30 से 40 हजार रुपए भी घर में बेतरतीब रख रहे हैं, ताकि उनके घर में अगर चोर घुसे तो आसानी से उन्हे जेवर और रुपए मिल जाएं।

 

आपको यह सब अजीब लग रहा है न! तो सुन लीजिए! एक घर में घुसे चोरों ने घर वालों को इसलिए जमकर पीटा कि उनके घर में कुछ नहीें मिला। चोरों ने जमकर तोडफोड़ की एवं चेतावनी देकर गए कि अगली बार जब हम घर में घुसे तो सामान जरूर रखना वर्ना गोली से उड़ा देंगे।
अब इस धमकी का असर इतनी तेजी से हुआ है कि लोग चोरों  के लिए सामान रखने लगे हैं। एक ने बताया-चूंकि पुलिस पर भरोसा है नहीं कि वह हमें बचा लेगी, इस लिए हम चोरों की पसन्द का ध्यान रख रहे हैं। अजी! मरना है क्या उन्हें नाराज कर।
Dev@IGNBharatGatha.com
यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तोे जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-
यह भी देखें:-