राजस्थान बोर्ड ने जारी किए 12th के रिजल्ट, 87.78 % स्टूडेंट्स हुए पास

1

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज यानी बुधवार शाम को राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम 2018 (Rajasthan board 12th result 2018 science, commerce) घोषित कर दिए। जिन स्टूडेंट्स ने ये परीक्षाएं दी हैं, वे अपने नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी ने रिजल्ट जारी किए। कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, साइंस में 86.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। दोनों कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलकार 87.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 8,26,278 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं राज्य के 5,507 सेंटरों पर आयोजित कराई गई थीं। वहीं, परीक्षा की तारीख की बात करें तो यह 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुई थीं।

बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 229,351 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं क़ॉमर्स में 46,877 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साइंस में 80.46% लड़कियों और 67.7% लड़कों ने फर्स्ट डिविजन पाई थीं। कॉमर्स में 71.48% लड़कियों और 44.59% लड़कों के फर्स्ट डिविजन आई थी।