कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों ने दफ्तर से काम शुरू किया

0

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने दफ्तरों से काम करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब एक महीने पहले उन्हें घर से काम करने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि कार्मिक राज्य मंत्री सिंह नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय पहुंचे और कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक कार्मिक मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की गई।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय के सचिव, विशेष सचिव, अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव कार्यालय पहुंचे और वे सरकार द्वारा सामाजिक दूरी के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ सहयोगी स्टाफ को कार्यालय तक आने में मुश्किल हुई। केंद्र सरकार ने मंत्री परिषद के अलावा संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों को सोमवार से काम शुरू करने को कहा गया था।