सरकार शुरू करेगी ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ मिशन

2

इन दिनों उत्तराखंड के जंगल जल कर राख हो चुके है और उत्तराखंड में लोग इस आग से परेशान है। प्रशासन ने इसे रोकने के भरसक प्रयास भी किये है, लेकिन इससे हुई हानि का अभी भी सही आकड़ा किसी को पता नहीं। इस को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने  पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इस मिशन के तहत लोगों से पिरूल खरीदा जाएगा जिसके उनको उचित दाम भी दिए जाएंगे। यह मिशन आग को कम करने में भी मददगार साबित होगी।

सीएम धामी ने बैठक कर कहा कि इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर 50 रुपये प्रति किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे।इसके लिए 50 करोड़ का कार्पस फंड अलग से रखा जाएगा।

अब इस राशि को तीन रुपए से बढ़ाकर पचास रुपये किया गया है। इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ का कार्पस फंड अलग से रखा जाएगा।