1 मई को थल सेना का नया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बग्गवल्ली सोमशेखर राजू को किया जायेगा नियुक्त

1

एजेंसी:-लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू ने जम्मू-कश्मीर में ओपी पराक्रम के दौरान ही बटालियन की कमान को संभाली थी। वे एलओसी पर भी उरी ब्रिगेड, काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और कश्मीर घाटी में भी चिनार कॉर्प्स की कमान को भी किया था।

लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू को थलसेना का एक नया उप प्रमुख भी नियुक्त किया गया है। बग्गावल्ली सोमशेखर राजू ने एक मई 2022 को ही पदभार भी ग्रहण किया था। बग्गावल्ली सोमशेखर राजू को 15 दिसंबर 1984 को ही जाट रेजिमेंट में कमीशन भी किया गया था।

38 साल के अपने शानदार करियर के दौरान ही बीएस राजू ने सेना मुख्यालय में ही कई तरह के महत्वपूर्ण रेजिमेंट, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में भी शामिल रहे हैं। थल सेना के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार को संभालने से पहले,भी राजू LAC पर चीन के साथ में गतिरोध के दौरान ही डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस की नियुक्ति को भी कर रहे थे।