देश में बना डोर्नियर 228 विमान आज से अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेने के लिए तैयार

1

नई दिल्ली:- आपको बता दिया जाए कि देश में बना डोर्नियर 228 विमान आज से अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा ।जानकारी दे दिया जाए कि कोस्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होने वाली है। ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराता हुआ नज़र आएगा। बता दिया जाए कि भारतीय एविएशन के इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम मानते देखा जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही हैं कि, इस विमान के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत करने का फैसला किया जाएगा । इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा ।

एक ओर जहां पहली कामर्शियल फ्लाइट रवाना होते हुए नज़र आयेगी। वहीं दूसरी ओर आज ही असम के लीलाबाड़ी में पहले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ होने वाला है। दोनों कार्यक्रमों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू उपस्थित रहेंगे ।