
अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में भारतीय आर्मी के जवान विनय नरवाल शहीद हो गए थे. विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल की फोटो सोशल मीडिया पर उस वक्त खूब वायरल हुई थी. कपल अपनी शादी के बाद पहलगाम में हनीमून के लिए पहुंचा था. लेकिन इस डरावने हादसे ने उन्हें हमेशा के लिए अलग कर दिया. विनय की मौत पर हिमांशी और उनके परिवार संग पूरे देश ने आंसू बहाए थे.
अब खबर आई है कि हिमांशी नरवाल को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर मिला है. ख़बरों के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स हिमांशी को अपने शो में लाना चाहते हैं, क्योंकि उनसे व्यूअर्स पहले से जुड़े हुए हैं. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया, ‘मेकर्स कुछ ऐसे लोगों को शो में लेना चाहते हैं, जो दर्शकों से तुरंत जुड़ जाएंगे और बिग बॉस 19 के बोर्ड में हिमांशी नरवाल को लेने पर बातचीत हुई है. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.