दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान भारत में, 100 करोड़ वैक्सीनेशन से कुछ ही कदम दूर है भारत

2

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय  ने आज सुबह तक के आंकड़ों को दर्शाते हुए कहा कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 94 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और जल्दी ही देश सौ करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लेगा।

मंत्रालय द्वारा आज शनिवार की सुबह तक के दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो.,

– 1,03,74,846 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 89,95,831 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

– अग्रिम पंक्ति के 1,83,57,931 कर्मियों को पहली खुराक और 1,52,78,433 कर्मियों को दूसरी खुराक

– 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 37,98,90,830 लोगों को पहली खुराक और 9,81,36,153 को दूसरी खुराक

– 45-59 वर्ष आयु वर्ग के 16,43,35,949 लोगों को पहली खुराक और 8,17,98,092 को दूसरी खुराक

– 60 वर्ष से अधिक के 10,38,78,387 लोगों को पहली खुराक जबकि 5,88,68,871 को दूसरी खुराक

जिसका कुल योग 93,99,15,323 बनता है।

 

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 79.12 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। वहीं पिछले 24 घंटों में 19,740 दैनिक नये मामले दर्ज हुए। पिछले 24 घंटों में 23,070 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,32,48,291 है।फिलहाल स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.98 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है। भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (2,36,643) है, जो इस समय कुल मामलों का 0.70 प्रतिशत है।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.62 प्रतिशत) पिछले 106 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे बनी हुई है जिसके परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 97.98 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। लगातार 104 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।