पेप्सिकों ने 4 भारतीय आलू किसानों पर चल रहे केस वापस लिए

0

पेप्सिको ने गुजरात के चार भारतीय किसानों के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन का मामला वापस ले लिया। पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी इस विषय पर सरकार से बातचीत हुई है इसीलिए कंपनी किसानों के खिलाफ मुकदमा वापस ले रही है।
आपको बता दें कि पेप्सिको को इस मुकदमे के कारण राजनीतिक दलों और कई संगठनों की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा था।
क्या था मामला?
दरअसल पेप्सिको कंपनी ने 4 गुजराती किसानों पर केस करते हुए कोर्ट में कहा था कि पेप्सी-5 या फिर एफ एल-2017 पादप किस्म जो खास किस्म की आलू है, उसको उगाने का अधिकार सिर्फ पेप्सिको के पास है। मगर, इन किसानों ने बिना हमसे इजाजत लिए इस तरह के आलू के उत्पाद बेचे। कंपनी के मुताबिक, एफसी 5 किस्म की आलू के उत्पादन का खास अधिकार-2016 में मिला था। जिससे लेज ब्रांड का चिप्स बनाया जाता है, जबकि किसानों का कहना है कि पीवीपी एंड एफआर अधिनियम-2001 की धारा-39 के अनुसार देश में किसानों को किसी भी सुरक्षित किस्म के बीज को बोने के अलावा उसे अपने कृषि उपज को बचाने उपयोग करने पुणे बोने आदान-प्रदान करने साझा करने या बेचने की अनुमति है। वहीं, गुजरात सरकार भी उन किसानों के समर्थन में आ गई है।