सिडनी में मोदी-मोदी के नारे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, “मोदी बॉस हैं”- ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. स्टेडियम में लाखों लोग मौजूद हैं और बढ़े ही ध्यान से उन्हें सुन रहे हैं. क्यूडोस बैंक एरिना स्टेडियम में लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. इस सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद हैं और पीएम का भाषण सुन रहे हैं. लेकिन पीएम के संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीस ने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस (Boss) कहा है.

ReadAlso;सिडनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सेलिब्रिटी से रेस्तरां मालिक तक ने की PM से मुलाकत, कहा- ‘मोदी Indredible हैं’

पीएम नरेंद्र मोदी बॉस है- ऑस्ट्रेलिया पीएम 

कार्यक्रम में पीएम का स्वागत करते वक्त ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बॉस है। अल्बनीज ने कहा, ‘पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (गायक) को देखा था। उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे। सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में एंथोनी अल्बनीज ने संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम एंथोनी ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।