17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news केजरीवाल ने लोगों से हिंसा ना करने की अपील की

केजरीवाल ने लोगों से हिंसा ना करने की अपील की

3

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों से हिंसा में शामिल ना होने की अपील करते हुए कहा कि सभी मसले बातचीत के जरिए हल किए जा सकते हैं। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए जल्द गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ कई शिकायतें मिली हैं कि पुलिस पर्याप्त संख्या में नहीं है और पुलिस तब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक ऊपर से आदेश ना मिले। मैं गृह मंत्री से इस पर चर्चा करूंगा।’’

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सभी अधिकारियों से पीड़ितों को हर संभव सर्वश्रेष्ठ उपचार मुहैया कराने और सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ दमकल विभाग से पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने और प्रभावित इलाकों में समय पर पहुंचने को कहा गया है।’’ उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को यहां आकर हिंसा करने से रोकने के लिए सीमाओं को बंद करने की भी जरूरत है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैंने जिला मजिस्ट्रेट से शांति बैठकें करने को कहा है, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकें। मैंने विधायकों से भी उनमें हिस्सा लेने को कहा है।’’