ट्रंप, मेलानिया राजघाट गए, बापू को पुष्पांजलि अर्पित की

1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिसर में एक पौधा भी लगाया ।भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति आज सुबह पहले राष्ट्रपति भवन गए। इसके बाद ट्रंप दंपत्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे तथा बापू के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की । राष्ट्रपति ट्रंप ने राजघाट में आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा । ट्रंप ने लिखा, ‘‘ अमेरिका के लोग सम्प्रभु और शानदार भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं- महात्मा गांधी का दृष्टिकोण । यह एक बहुत बड़ा सम्मान है ।’’

ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किये । राजघाट के परिसर में ट्रंप ने एक पौधा लगाया। वहां उन्हें महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भेंट की गई। राजघाट पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे । इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया । भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए राष्ट्रपति ट्रंप ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंचे ।