काफी समय से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें आ रही हैं । हालांकि अभी तक इन दोनों स्टार्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया था । लेनिक हाल ही में दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की डेट कंफर्म कर दी है । साथ ही गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है ।
एक ट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि 14 और 15 नवंबर को शादी की रस्में पूरी की जाएंगी और इस तरह दो दिल एक जान हो जाएंगे। अपनी शादी का एलान करते हुए दीपिका ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर को तय हुई है।”
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 21, 2018
शादी के कार्ड में इस बात का जक्र नहीं किया गया है कि दीपिका और रणवीर की शादी कहां पर होगी। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि दोनों स्टार्स विदेश में देसी अंदाज में शादी करेंगे।
दीपिका और रणवीर की ट्यूनिंग हमेशा स्पेशल रिलेशनशिप की गवाह रही है। खबरों की मानें तो ये कपल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। “दीपवीर” के नाम से फैंस के बीच मशहूर कपल ने साथ में कई फिल्में की हैं। जिनमें गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं।
यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ना चाहते है,तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से :-