कोरोना वायरस: मुंबई हवाई अड्डे पर 50,000 से अधिक यात्रियों की जांच की गई

1

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 50,000 से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया से यहां पहुंचने वाले

हवाई यात्रियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले विभाग 18 जनवरी से चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों की जांच कर रहा था। विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक कुल 50,091 यात्रियों की जांच की जा चुकी है।