: बॉलिवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कल यानी 28 जुलाई को मनाई है अपनी 32वी जन्म सालगिरह। आपको बता दें बोल्ड एक्ट्रेस हुमा ने अपनी फिल्मी करियर कि शुरुआत अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी । आपको बता दें हुमा एक विज्ञापन में काम कर रही थीं और वही विज्ञापन बना उनका बॉलीवुड में कदम रखने का ज़रिया दरअसल इस विज्ञापन को देखते ही अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला ले लिया था। उन्होंने कई बड़े विज्ञापनों के लिये काम किया जैसे पियर्स साबुन, सैमसंग और नेरोलेक आदि। हुमा ने अपनी दमदार अदाकारी से मात्र 6 सालों में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।
हुमा कि जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-
1. हुमा ने बैचलर्स कि पढ़ाई दिल्ली कि गार्गी यूनिवर्सिटी से पूरी की थी।
2. बैचलर्स कि पढ़ाई के दौरान हुमा थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी रहीं।
अपने फिल्मी सफर में हुमा ने ज्यादातर फिल्में अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनाई लेकिन खबर यह भी है कि हुमा ने डाल दी अनुराग कि पर्सनल लाइफ में दरार जी हां खबरें आई थी कि अनुराग कश्यप और कल्की के तलाक के पीछे की वजह हुमा ही थीं।
यदि आप पत्रकारिता जगत में रूची रखते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से जुड़िये-
यह भी देखें-