17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood CBI के हाथ लगा सुशांत का केस, नीतीश सरकार की सिफारिश को...

CBI के हाथ लगा सुशांत का केस, नीतीश सरकार की सिफारिश को मिली मंजूरी

4

सुशांत सिंह राजपूत केस में कई लोगों ने CBI जांच की मांग की थी। नीतीश सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी।

अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश पूरी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है।

अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी। लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस पर सीबीआई जांच के लिए जंग हो रही थी। आखिरकार अब ये केस सीबीआई के हाथ में आ चुका है।

 

सुशांत केस की होगी सीबीआई जांच

केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है। रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे।

‘इक्यावन’ फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान 7 अगस्त को लेंगी 7 फेरे- इसे भी पढ़े

श्याम दीवान (रिया के वकील) ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की है। श्याम दीवान ने कहा कि एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है। ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए। बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी।

राम नाम में मग्न हुई कंगना रनौत, ट्वीट कर जताई खुशी- इसे भी पढ़े

जबकि उनके क्षेत्राधिकार में यह नहीं आता, जबकि मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है। रिया के वकील श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए। श्याम दीवान ने दलील देते हुए कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है।