नई दिल्ली- Bigg Boss 12 के घर में मंगलवार को सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे और पिछले सीजन में रह चुके कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ली। घर में एंट्री के साथ ही बिग बॉस का घर दो टीमों में बंट गया। बिग बॉस द्वारा एक विकास गुप्ता और दूसरी शिल्पा की टीम बनाई गई, जिनके बीच ‘रंगोली’ प्रतियोगिता हुई। इस टास्क में पहले राउंट में आकाश की टीम जीत गई जिसके बाद घर में नई बहस शुरु हो गई। टास्क के दौरान रोहित और सोमी अपनी बनाई रंगोली को ही खराब कर देते हैं क्योंकि दीपक और मेघा रंगोली को एक मुर्गी की तस्वीर बताते हैं। यह टक्करार धीरे-धीरे आकाश और श्रीसांत तक पहुंच जाती है।
#BB12 ke ghar mein #RomilChoudhary ne ki @sreesanth36 ki wakaalat, kaha poori galti @lostboy54 ki hai! #BiggBoss12 pic.twitter.com/vOA4sxBgMO
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2018
#BB12 ke ghar mein @sreesanth36 ne di @KVBohra ko dhamki, ab kya legi yeh baat kisi bade jhagde ka roop? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12. pic.twitter.com/6KpT6IuoeH
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2018
कुछ देर बाद टास्क के बारे में बात करते हुए विकास गुप्ता श्रीसंत को दिमागी रूप से बीमार बता देते हैं। इस बात से श्रीसंत इतने हाइपर हो जाते हैं कि वे विकास की टीम छोड़कर शिल्पा की टीम में चले जाते हैं।
जहां घर में एक तरफ रंगोली टास्क को लेकर दोनों टीमें आपस में भिड़ती नजर आती हैं, वहीं दूसरी और जसलीन इस दौरान शांत रहकर किसी भी टीम का साथ नहीं देती। टास्क के दौरान भी जसलीन काफी उदास दिखती हैं जिसकी वजह शो में उनके साथ आए कथित बॉयफ्रेंड अनूप हैं। दरअसल अनूप ने घर से बेघर होकर अपने और जसलीन के रिश्ते की सच्चाई बताते हुए कहा था कि जसलीन उनकी गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि अच्छी दोस्त है और ये रिश्ता बिग बॉस शो द्वारा बनाया गया है।