टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

0

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 2-1 से आगे है. तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाला आखिरी और पांचवां वनडे मैच जीतकर भारत के लिए सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कभी इतना अधिक मजबूत नहीं लगा और युवा खिलाड़ी खलील अहमद के शामिल होने से इसे और मजबूती मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण ने कहा, ‘हमारे पास काफी अच्छी तेज गेंदबाजी चौकड़ी है, और साथ ही बैंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के गेंदबाजी कोच भरण अरुण ने खलील की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘खलील काफी रोमांचक दावेदार नजर आता है. उसमें पैनापन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है. वह काफी रोमांचक खिलाड़ी है.’

खलील ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में चौथे वनडे मैच में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसके कारण 378 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम 153 रनों पर ढेर हो गई।

बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए अरुण ने कहा कि तेज गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ के कारण टीम प्रबंधन के लिए गेंदबाजों को रोटेट करना और उनके काम के बोझ का प्रबंधन कर पाना आसान हो गया है.

गेंदबाजी कोच ने आलोचना का शिकार महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।

अरुण ने कहा, ‘वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उसके स्ट्राइक करने की क्षमता को सभी देख सकते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है. वह काफी अनुभवी हैं और मुझे यकीन है कि मौके मिलने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

यह पूछने पर कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अंबति रायडू के प्रदर्शन को देखते हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट पर प्रदर्शन को अहमियत दी जाएगी, अरुण ने कहा कि फिटनेस साबित करना अनिवार्य है।

रायडू यो-यो टेस्ट में विफल रहने के कारण इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मौजूदा सीरीज में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले मैच में शतक जड़ा.

उन्होंने कहा, ‘आज कल के कार्यक्रम को देखते हुए फिटनेस हमारे मुख्य बिंदुओं में से एक है. जो भी टीम में शामिल है उसे फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।’

भारत टीम का बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र था, जिसमें गिने चुने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. युवा ऋषभ पंत इस दौरान जुटे प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र थे।