कर्मचारी को डॉक्टर से मिली जान से मारने की धमकी

0
चुनार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचेवरा पर तैनात डॉक्टर के क्रियाकलाप से मरीज परेशान है। मरीजो से दवा के नाम पर धन की उगाही की जा रही है। लोगों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच कराई गई तो शिकायत सही पायी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉक्टर को लालगंज ट्रांसफर कर दिया है। बावजूद इसके उक्त डॉक्टर ने अपनी विकलांगता का हवाला देकर पचेवरा में पुन: तैनात हो गया है। अब डॉक्टर अपने  विभागीय कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। परेशान कर्मचारी ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से जान माल की सुरक्छा की गुहार लगाई।
शिकायत में 6 रोग जिला सदस्य सतीश शंकर यादव का आरोप है कि नरायनपुर में पूर्व में तैनात डॉ वीके तिवारी के द्वारा टीबी मरीजो से पैसा लेने की शिकायत मुख्यचिकित्साधिकारी से की गई थी जिसमे तिवारी को लालगंज ट्रांसफर कर दिया गया था। परंतु डॉक्टर द्वारा अपने विकलांगता का हवाला देकर अपनी पोस्टिंग पचेवरा कर लिया। परन्तु यहां भी डॉक्टर ने अपनी आदत से बाज नहीं आ पा रहा। इधर डॉक्टर को लगा कि मेरा ही कर्मचारी मेरी शिकायत कर रहा है तो डॉक्टर द्वारा अपने कर्मचारी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने शुरू कर दिया गया। इसका वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर की खूब जहां किरकिरी हुई है ,वहीं उच्चाधिकारियों से भी इसकी शिकायत करते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। परेशान कर्मचारी ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई।