कांग्रेस कर रही है चार साल से गुमराह झूठ बोल कर सत्ता हासिल की

3

   कांग्रेस ने किया पंजाब के साथ धोखा!

पंजाब सरकार ने सोमवार को चुनावी बजट पेश किया। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल ने सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया वहीं रोष स्वरूप तहसील परिसर के बाहर धरना प्रर्दशन दिया।हलका इंचार्ज सतिंदरजीत सिंह मंटा के नेतृत्व में दिए गए इस रोष धरने के दौरान अकाली नेता प्रेम कुमार वलेचा, डा. राज सिंह डिब्बीपुरा, पूर्ण चंद मुजैदिया, जगसीर सिंह बब्बू आदि नेताओं ने भाग लेते हुए धरने को संबोधन किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों पर कांग्रेस की वायदा खिलाफी के रोष स्वरूप पंजाब मंगदा जवाब मुहिम के तहत तहसील परिसर के बाहर रोष धरना दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार साल पहले प्रशांत किशोर ने झूठ बोल कर पंजाब की जनता से झूठे वादे कर के पंजाब मे कांग्रेस कि सरकार बनाई थी। लेकिन सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ किया कोई भी वायदा  पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सस्ता गेहूं, दाल के साथ चीनी, घी का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार में पुरानी स्कीम का लाभ भी ठीक तरीके से नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना, बेरोजगारों को नौकरी देना ऐसे वायदे थे जो कांग्रेस ने पंजाब की जनता से किये थे । जिनको देखकर पंजाब के किसान और पढ़े लिखे नौजवान अपने आप को ठगे महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा झूठे वायदा से सरकार बनाई गई लेकिन अब पंजाब की जनता कांग्रेस पार्टी को चलता करेगी।उन्होंने देख लिया है कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती हैं और फिर बाद मे मुकर जाती है। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने 14 मार्च को सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में होने वाली रैली में अधिक से अधिक भाग लेने का न्योता दिया। इस मौके लखविंदर सिंह रोहीवाला, बलविंदर सिंह गुराया, किक्कर सिंह नंबरदार, सुखपालवीर मदान, टिक्कन परूथी, डा. जंगीर सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, राजू खेड़ा, लाडी धवन, गुरदेव सिंह आलमके, गुरवैद सिंह व अन्य उपस्थित थे।