भारतीय सेना में रुढ़ा गांव का योगदान गौरव का प्रतीक- सीतापुर में थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे बोले

3

कारगिल युद्ध बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय का नाम हमेशा अमर रहेगा। भारतीय थल सेना में रूढ़ा गांव का योगदान गौरव का प्रतीक है।  हमें रूढ़ा गांव के प्रत्येक व्यक्ति पर गर्व है, कम से कम एक कैडिट हमारा इस गांव का रहा है। यह बात शुक्रवार को रूढ़ा गांव में आकर भारतीय थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने गांव वासियों से कही। ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपने कार्यक्रम के क्रम में अमर शहीद स्मृति भवन का अनावरण किया। साथ ही शहीद कैप्टन की प्रतिमा का अनावरण किया। शहीद के गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य आराधना दीक्षित को गांव की शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने को एक लाख रुपये का चेक भी दिया।शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पैतृक गांव रूढ़ा अपनी लाल की जांबाजी पर इतरा रहा है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे रूढ़ा पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सेना के अफसर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। कड़ी सुरक्षा के बीच थल सेना अध्यक्ष, शहीद कैप्टन मनोज पांडे के परिवारजन और सेना अफसरों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण किया गया। शहीद कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। बैरिकेडिंग होने के बावजूद लोग इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित रहे।बड़े भाई मनोज पांडेय की प्रतिमा अनावरण आदि कार्यक्रम में सेना प्रमुख के स्वागत में भाई मदन पांडेय व अमित पांडेय ने किया। मदन व अमित बलिदानी कैप्टन मनोज पांडेय से छोटे हैं। मदन व अमित ने कहा, उनके लिए खुशी का अवसर है कि उनके भाई मनोज के शौर्य और वीरता का खुद सेना प्रमुख सम्मान कर रहे हैं। यह गौरव की बात है। इस पल को वह अपने जीवन में नहीं भुला पाएंगे। रूढ़ा गांव में मिले शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के बचपन के साथी रवि शुक्ल ने मनोज के साथ बचपन की कई खूबियां साझा कीं। बताया कि मेरा मित्र मनोज हर खेल में निपुण था। तैराकी हो या क्रिकेट हो या कैरम। कबड्डी में भी अव्वल रहता था। पढऩे में बहुत ही तेज था, उसका बचपन से ही पहनावा व बोलचाल सब कुछ अधिकारियों जैसा दिखता था। मनोज की आदतें भी आम लोगों से हटके थीं, हम लोग उनको याद कर उन पलों को स्मरण कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। रवि शुक्ल ने कहा, जब भी गांव में प्रवेश करते हैं तो मित्र मनोज की बनी प्रतिमा के सामने कुछ पल कदम ठहर जाते हैं।