17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news विपक्षी एकजुटता को करारा झटका : शपथ ग्रहण समारोह में मायावती और...

विपक्षी एकजुटता को करारा झटका : शपथ ग्रहण समारोह में मायावती और अखिलेश नहीं करेंगे शिरकत

2

 कांग्रेस पार्टी की राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद 17 दिसम्बर को होने वाले मुख्यमंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे।कांग्रेस के इन मुख्यमंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कई विपक्षी नेता दिखाई देंगे।

2019 लोकसभा चुनावों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चा मजबूत करने में जुटी कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बिलकुल कर्नाटक की तर्ज पर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

एचडी कुमारस्वामी ने जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उसमें यूपीए के तमाम सहयोगियों के अलावा कई अन्य विपक्षी नेता भी एक मंच पर मौजूद थे। सोमवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौडा, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एचडी कुमार स्वामी सहित कई दूसरे कद्दावर नेता शिरकत करेंगे।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-