देश के 10 राज्यों में 2542 मोबाइल टावर 2G से 4G में होंगे अपग्रेड, BSNL करेगा संचालित- अनुराग ठाकुर

3

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के 10 राज्यों में 2542 मोबाइल टावर को आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने 2जी से 4जी में अपग्रेड करने के लिए 2426 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है। ये सभी टावर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं,  इनमें आत्मनिर्भर भारत में बने 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क एवं टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इन सभी को BSNL ही अपग्रेड करके संचालित करेगा।

आज निर्णय लिया गया है कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) को अब दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया जाएगा। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत अब तक विभिन्न योजनाओं से 16.7 लाख लाभार्थियों को फायदा मिला है। वेंडिंग जोन भी 5800 से बढ़ाकर 10500 कर दिए गए है। हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक 40 लाख वेंडर को लाभ पहुंचाया जाए।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ये सभी टावर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं, इनमें आत्मनिर्भर भारत में बने 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क एवं टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इन सभी को BSNL ही अपग्रेड करके संचालित करेगा।  देश के 10 राज्यों में 2542 मोबाइल टावर को आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने 2जी से 4जी में अपग्रेड करने के लिए 2426 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है।

मंत्री ने जम्मू कश्मीर को लेकर कहा की, जम्मू-कश्मीर में पानी तो बहुत है परन्तु पावर प्लांट नहीं लग पाए थे। आज क्वार जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी गई। NHPC इसे बनाएगा। इसमें 51% हिस्सेदारी चिनाब वैली प्रोजेक्ट की रहेगी। 49% हिस्सा जम्मू कश्मीर पावर कॉर्पोरेशन का रहेगा।