150 डॉक्टरों का पिछले तीन साल से रूका हुआ एरियर किया गया जारी

0

भोपाल:-जानकारी दे दिया जाए कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। आपको बता दिया जाए सरकार ने 250 में से 150 डॉक्टरों का रूका हुआ एरियर जारी कर दिया है। जानकारी यह सामने आ रही हैं कि डॉक्टरों का एरियर पिछले तीन साल से रूका हुआ था, जिसकी मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।

बता दे गांधी मेडिकल कालेज में 10 अक्टूबर 2019 को जारी 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान अब तक नहीं किया गया था। जानकारी दे दे कालेज में हर साल एरियर की राशि 18 करोड़ रुपए से ज्यादा होती दिखाई देती है, जो चार साल में बढ़कर 72 करोड़ से भी ज्यादा हो गई।

बता दिया जाए कि गांधी मेडिकल कालेज भोपाल में 250 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों को पिछले तील साल से 7वें वेतन का एरियर नहीं प्राप्त नहीं हुआ था। बता दे प्राध्यापक से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक का 8 लाख से लेकर तीन लाख रुपए तक बकाया हो चुका था।