![](https://indiagramnews.com/wp-content/uploads/2025/01/railway_1644193506-696x522.webp)
प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेला 2025 के पवित्र अवसर पर रेलवे प्रशासन ने कुमाऊं क्षेत्र के श्रद्धालु यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा प्रदान की है। इस ऐतिहासिक मेले में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए काठगोदाम-झूसी अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया गया है। यह ट्रेन सेवा कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचने में न केवल राहत देगी, बल्कि उनकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध बनाएगी।
ट्रेन संचालन का शेड्यूल
काठगोदाम से झूसी
यह विशेष ट्रेन 12 और 27 जनवरी, 1, 10 और 24 फरवरी 2025 को काठगोदाम से दोपहर 1:50 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहरते हुए यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
झूसी से काठगोदाम
वापसी में यह ट्रेन 13 और 28 जनवरी, 2, 11 और 25 फरवरी 2025 को झूसी से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
प्रमुख ठहराव स्थल
इस ट्रेन का ठहराव हल्द्वानी, लालकुआं, भोजीपुरा, पीलीभीत, गोरखपुर, वाराणसी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा, जिससे श्रद्धालु यात्रियों को कुंभ मेले तक आसान और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
ट्रेन में कुल 16 अनारक्षित कोच, जिनमें 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान कोच और 2 एस.एल.आर.डी. कोच शामिल हैं, लगाए जाएंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू की गई यह विशेष ट्रेन सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा कदम है, जो कुमाऊं क्षेत्र से प्रयागराज तक यात्रा को सुविधाजनक और समयबद्ध बनाएगी। महाकुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए यह सेवा आस्था और सुविधा का मेल साबित होगी।