भरतीय जनता पार्टी ने ओड़िसा में “मिशन ओडिशा’ के तहत विधानसभा चुनावों में 120 सीटें जीतने का किया टारगेट

0

एजेंसी:-हाल ही में संपन्न हुए पंचायत और निकाय चुनावों सहित ही ओडिशा में लगातार ही चुनावी हार के बावजूद में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ये कहा है कि उनकी पार्टी 2024 के विधानसभा चुनावों में भी 147 सदस्यीय सदन में 120 सीटें जीतने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास को करेगी।

मोहंती ने पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए भी रविवार को भुवनेश्वर के पास मे स्थित एक गांव का दौरा करते हुए ये कहा है कि 2019 के आम चुनावों से पहले ही पूर्व भाजपा प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भी ओडिशा में 120 विधानसभा सीटों को सुरक्षित करने के लिए ‘मिशन 120’ के लक्ष्य को निर्धारित किया गया था।

भाजपा ने ओडिशा में विधानसभा में न ही केवल 2014 में 10 सीटों के मुकाबले में 2019 में 23 सीटों पर जीत हासिल कर अपनी स्थिति को पहले से काफी बेहतर की है, बल्कि सदन में भी प्रमुख विपक्षी दल के रूप में भी कांग्रेस को तक हटा दिया है। पार्टी ने भी तब 31 प्रतिशत वोट को हासिल कर लिए है। भाजपा ने राज्य की आठ लोकसभा सीटें को भी जीतीं है, जबकि 2014 में यहां उसके पास में सिर्फ एक लोकसभा सीट ही थी।