दिल्ली समेत अन्य राज्यो में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, होगी बारिश, देखे रिपोर्ट

3

एजेंसी:-मौसम विभाग का अनुमान ये है कि सोमवार से दिल्ली समेत ही भारत के कई हिस्सों में ही भीषण गरमी से राहत अब मिलेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक में यूपी, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में बादल छाएंगे।

राजधानी दिल्ली समेत ही उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में सोमवार से ही भीषण गरमी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में बादल अभी छाए रहेंगे। यहां के लोगों को लू और भीषण गरमी से अभी थोड़ी राहत तो मिलेगी।

मौसम विभाग का ये अनुमान है कि 3 मई से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में भी गरमी का कहर तो कम होगा ही।हम आपको बता दें कि इन दिनों भारत में अभी भीषण गरमी पड़ रही है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भी इस अप्रैल 122 साल का रेकॉर्ड तक टूट गया है। यहां औसत अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हैं।