एक शौध से पता चला है कि जो यूवक अपने आप को Playboy देखते है वो अपनी हेल्थ और बॉडी को लेकर ज्यादा कॉनशीयस होते है ..ऐसे मे लोगो के उपर शोध से पता चला कि मस्क्यूलिन मे ट्रेडिशन मे किन किन चीजो का ख्याल रखना चाहिए
इंडियानी युनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन में हुए एक शोध के मुताबिक़ जो युवक खुद को प्लेब्वॉय वाली छवी में देखते हैं, अपने मस्क्यूलिन यानी अपनी फिट बॉडी को लेकर ज्यादा इतराते हैं, और साथी महिला की तुलना में खुद को ज्यादा ताकतवर समझते हैं, वो दरअसल सामान्य पुरुषों के मुकाबले कम परफोर्म कर पाते हैं।
शोधकर्ता ये जॉल वॉंग के मुताबिक़ “ज्यादा मस्क्यूलिन होने के चक्कर में पड़े युवकों में दरअसल एक तरह की कमजोर मानसिकता पैदा हो जाती है, जो उनके कमजोर होने का डर पैदा करती है, ये उनके मानसिक तौर पर कमजोर बना देता है। “
19453 लोगों पर हुए शोध के मुताबिक़ मस्क्यूलिन ट्रेडिशन में 11 बातों को तवज्जो दी जाती है- जिनमें
1) जीतने की इच्छा
2) इमोश्नल कंट्रोल
3) रिस्क लेना
4) उग्रता
5) दूसरे पर हावी होना
6) प्लेब्वॉय
7) आत्मविश्वास
8) रोजगार
9) साथी महिलाओं पर हावी होना
10) होमोस्क्सूएलिटी से दूरी
11) स्टेटस सिंबल बनाना
रिपोर्ट में ये भी दर्शाया गया है कि ज्यादा प्लेब्वॉय टाइप के एटीट्यूड से युवकों में कई तरह के Mental Disorder आ जाते हैं, जिनके परिणामस्वरुप उनपर कई बार डिप्रेशन की समस्या भी हावी होने लगती है
#playboy #musculine_power #over_confidence #Mental_disorder #homosexuality #female_partner #drbole #healthy_tips