‘टूल किट’ मामले में पहली गिरफ्तारी

1

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने टूल किट मामले में पहली गिरफ्तारी बैंगलुरु से की है । दिशा रवि नाम की महिला एक्टिविस्ट को दिल्ली पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जिसके बाद अदालत ने दिशा रवि को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है । । दिशा रवि पर क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का ट्विटर एडिट कर ट्विटर पर डालने का आरोप है । दिल्ली पुलिस को इस मामले में 2 और लोगों की तलाश है । दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर गुगल से ऐसे तमाम लोगों के आईपी एड्रेस उपल्ध कराने को कहा था जिन्होंने टूलकिट के माध्यम से किसान आंदोलन पर भ्रामक प्रचार फैलाया था । दिशा रवि के पिता पेश से एक स्पोर्ट्स ट्रेनर है जबकि मां हाउस वाइफ हैं । दिशा रवि क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं और फ्राइडे फॉर फ्यूचर की को फाउंडर हैं । इससे स्कूली बच्चे जुड़े हुए हैं जो फ्राइडे को स्कूल से बंक मार कर पर्यावरण के लिए नेताओं और अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर जरुरी कदम उठाने की मांग करते हैं । रेटा थनबर्ग भी क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं 2018 में स्वीडन की पार्लियामेेंट के सामने प्रदर्शन की तस्वीर खूब वायरल हुई थी ।