बर्थ कंट्रोल गोली लेने से जानिए क्या खतरे हो सकते है?

0

  महिलाओं के लिए बाजारमें कई प्रकार की गर्भनिरोधक गोलियां मौजूद हैं। लेकिन इन  बर्थ कन्ट्रोल गोलियों के सेवन से इस्कीमिकस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, बर्थ कंट्रोल गोलियां लेने से ब्लड क्लोटदिमाग की ब्लड वेसेल्स को ब्लॉक कर देता है। जो सेहत के लिए हानिकारक है।


लोयोला यूनिवर्सिटी के स्ट्रोक एक्सपर्ट का कहना है कि बर्थ कंट्रोलदवाइयां  लेने से इस्कीमिक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन जो महिलाएंकिसी दूसरी तरह के स्ट्रोक से पीड़ित नहीं होती हैं, उनमें यह खतरा कम होता है।

यह स्टडी मेडलिंकन्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित की गई है। स्टडी में ये जानने की कोशिश की गई है किआखिर क्यों बर्थ कंट्रोल गोली लेने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। स्टडी में ये भी सामने आया कि जो महिलाएं पहले से ही स्ट्रोक कीसमस्या से जूझ रही हैं, उनमें ये खतरा ज्यादा होता है। स्ट्रोक के अलावा इन महिलाओं में माइग्रेन का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर होने की भी संभावना होती है।