17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ओडिशा में जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की...

ओडिशा में जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक

5

ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर जहर का सेवन करने के बाद 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कतरबगा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत रुकीडिही गांव में हुई वारदात की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार को पहले तीनों लोगों ने शराब पी और खाना खाया। उन्होंने बताया कि उसके बाद किसी मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतक का छोटा बेटा घर पहुंचा और उसने तीनों को गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए पाया। उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को महिला की मौत हो गई। उसके पति और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। कतरबगा पुलिस थाना के प्रभारी अजय जेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।