धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र में निवशेकों से 10 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए विभिन्न शहरों से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर यह धोखाधड़ी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी विनोद कदम, रवींद्र धोमसे और वैशाली पाटिल ने भोले-भाले निशवकों से ठाणे के एक होटल में कथित तौर पर अलग-अलग राशि ली।

आरोपियों ने दावा किया कि उनकी कंपनी शेयर बाजार में निवेश करती है। ये तीनों आरोपी सोलापुर, नासिक और पुणे के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि निवेशकों ने कोई मुनाफा नहीं मिलने के बाद इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। धोमसे ने खुद को कंपनी का प्रमोटर बताया, वहीं कदम और पाटिल ने खुद को क्रमश: सीएमडी और एमडी बताया था।