उत्तराखंड का गोपीनाथ मंदिर बना चिंता का विषय,पुजारियों ने जिला प्रशासन को दी सूचना

0

उत्तराखंड का प्रसिद्ध मंदिर गोपीनाथ मंदिर एक तरफ से झुक रहा है। इसके साथ ही ये मंदिर धंस भी रहा है। मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के झुकने ओर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मंदिर के पुजारियों ने जिला प्रशासन के साथ ही पुरातत्व विभाग को दी है।

गोपीनाथ मंदिर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मंदिर की छत से मंदिर के अंदर पानी टपक रहा है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि मंदिर का ऊपरी हिस्सा धंस रहा है और एक तरफ झुक रहा है। सनय रहते मंदिर का संरक्षण इसके अस्तित्व के लिए बेहद ही जरूरी है।

गोपीनाथ चमोली जिले में बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग के बीच स्थित है। ये मंदिर भागवान शिव को समर्पित है। इसके साथ ही गोपनाथ मंदिर भगवान रुद्रनाथ का शीतकालीन गद्दीस्थल है। गढ़वाल के सबसे ऊंचे मंदिरों में गोपीनाथ मंदिर शामिल है। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण कत्यूरी राजाओं ने नागर शैली में करवाया था। गोपीनाथ मंदिर पर पत्थरों की नक्काशी आकर्षण का केंद्र है।