अब अस्पताल-हवाईअड्डों पर होंगे RIL के रोबोट

0

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा सौदा किया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ई-कॉमर्स से लेकर नई ऊर्जा तक अपने कारोबार को बढ़ाने के बाद अब भारतीय रोबोटिक्स स्टार्टअप में कदम रख रही है। रिलायंस रिटेल ने घरेलू रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज में 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 983 करोड़ रुपये में 54 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक ताजी डील में रोबोटिक्स स्टार्टअप की 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए किया गया है. रिलायंस रिटेल ने यह डील 13.2 मिलियन डॉलर यानी 985 करोड़ रुपये में की।

एडवर्ब कंपनी की एक बड़ा प्लांट लगाने की है योजना

स्टार्टअप कंपनी ने कहा कि इस डील से उसे अमेरिका और यूरोप के बाजार में उतरने में मदद मिलने वाली है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले पैसों से उसे एक ही लोकेशन पर बड़ा रोबोटिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का संसाधन भी मिलेगा। 

एडवर्ब कंपनी के सीईओ एंड को-फाउंडर संगीत कुमार ने कहा कि इस डील से उनकी कंपनी को काफी फायदा होने वाला है. एडवर्ब कंपनी के पास पहले ही नोएडा में एक बड़ा प्लांट है जहां हर साल कंपनी नोएडा प्लांट में लगभग 10 हजार रोबोट बना रही है. एडवर्ब रिलायंस रिटेल को पहले से ही समाधान मुहैया करा रही है. अब इस सौदे के बाद रिलायंस रिटेल के पास एडवर्ब की हिस्सेदारी आ गई है. इससे स्टार्टअप कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में बड़े स्तर पर रोबोट डिप्लॉय कर पाएगी। कंपनी अस्पतालों और हवाईअड्डों पर रोबोट डिप्लॉय करने की योजना पर काम कर रही है. इस सौदे से इसमें तेजी आने की संभावना है।

दो वर्षों में सैकड़ों स्थानों पर वेयरहाउसिंग का विस्तार करने की योजना

संगीत कुमार ने आगे कहा कि ‘रिलायंस के पास डिजिटल वेयरहाउस में ऑटोमेशन लागू करने की बड़ी योजनाएं हैं। अगले दो वर्षों में सैकड़ों स्थानों पर वेयरहाउसिंग का विस्तार करने की योजना है. और जब आपके पास वह सकेल होगा, तो केवल रोबोटिक सिस्टम ऐसे में प्रभावी साबित हो सकते हैं।’

संगीत कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उनकी कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगी और रिलायंस से मिली धनराशि का उपयोग विदेश में कारोबार के विस्तार के लिए और नोएडा में एक बड़े रोबोट विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए किया जाएगा।

ReadAlsohttps://indiagramnews.com/news/terrorists-plotting-to-target-pm-modi-on-26-january-intelligence-agencies-got-alert/26 जनवरी को पीएम मोदी को टारगेट करने की साजिश रच रहे आतंकी, खुफिया एजेंसियों को मिला अलर्ट