सीएम योगी ने की गन्ने के मूल्यों में बढ़ोतरी, दशहरे से पहले मिला प्रदेश के किसानों को गिफ्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में शरीक हुए। सीएम योगी ने सम्मेलन में हजारों किसानों को संबोधित किया। सीएम योगी ने किसानों को संबोधित करते हुए गन्ने के मूल्यों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। सीएम योगी ने प्रदेश के गन्ने के मूल्यों में 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। पहले गन्ने का मूल्य 315 रुपये क्विंटल था जो अब बढ़कर 350 रुपये क्विंटल हो गया है। यूपी में गन्ने के मूल्य पिछले तीन सालों से नहीं बढ़े थे, इसलिए किसानों को योगी सरकार से आस थी कि सीएम योगी जल्द से जल्द गन्ने के मूल्यों में बढ़ोतरी करेंगें, अब चुनावी साल में किसानों का ये इंतजार खत्म हो गया।
लखनऊ में पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर से ही यूपी में ‘विकास उत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी विकास उत्सव के अंतर्गत सीएम योगी ने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन करवाया है। ये सम्मेलन 7 अक्तूबर तक चलेगा। इस सम्मेलन में कृषि प्रदर्शनी भी रखी गई है। सीएम योगी के साथ सम्मेलन में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, प्रकाश पाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह भी शामिल रहे।
साथ ही आज किसान सम्मेलन में सीएम योगी ने किसानों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें अब किसानों की फ्रिक हो रही है, उन्होंने अपने शासन में क्यों किसानों के लिए कुछ नहीं किया। सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले तो आपकी ही सरकारी थी, आपके शासन में किसान सुसाइड कर रहे थे, तब आप कहां थे, जो अब किसानों के हितैषी होने का नाटक कर रहे हो।