नवजोत सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं
नवजोत सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं -पंजाब में चल रहे कांग्रेस विवाद पर राहुल गांधी बोले? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को कहा कि उनकी नवजोत सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं है. इसके बाद वो अपनी मां सोनियां गांधी से मिलने 10 जनपथ चले गए. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली पहुंच चुके हैं और माना जा रहा था कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हो सकती है.सिद्धू ने पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत के सुर लगातार जारी रखे हैं.
कैप्टन अमरिंदर
एक सप्ताह पहले एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कैप्टन अमरिंदर के मुताबिक सारे फसाद की जड़ सिद्धू ही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक- कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के साथ उन्होंने कई बार मतभेद मिटाने की कोशिश की लेकिन वे खुद ही सारे दरवाजे बंद करने पर आमादा हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कैप्टन ने यह भी कहा कि इन हालात में सिद्धू को कोई भी पद नहीं दिया जा सकता. उधर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि सिद्धू अपने स्टाइल में बैटिंग कर रहे हैं. रावत ने पंजाब कांग्रेस में बड़े फेरबदल का संकेत भी दिया था.
बताया जा रहा है कि सिद्धू की बयानबाजी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी नाराज हैं.
उन्होंने पार्टी के नेताओं का हिदायत दी है
कि वे इस तरह की बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो
उन्होंने कहा कि यदि किसी को नाराजगी है
तो वह अपना पक्ष पंजाब प्रभारी या कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रख सकता है
पंजाब में जारी राजनीतिक रस्साकशी को विराम देने के लिए पार्टी आलाकमान की ओर से
सिद्धू के साथ चर्चा की जा सकती है.
राज्य में हुए राजनीतिक विवाद के लिए पार्टी लीडरशिप की तरफ से एक कमेटी भी बनाई गई थी.
लेकिन अभी कोई हल नहीं निकल सका है.