भगवंत मान होंगे आप के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया पब्लिक वोटिंग के नतीजे का ऐलान

0

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल बोले कि यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया। उन्होंने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भगवंत मान के नाम का ऐलान किया। केजरीवाल बोले कि जिस पर हर पंजाबी को गर्व होगा .भगवंत मान मेरा छोटा भाई है.मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते, लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया. इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया.

कौन है भगवत मान सिंह उनपर शराब की लत के भी लगते आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. लोकसभा सांसद और पंजाब में आप के संयोजक हैं। लोकसभा में एक मात्र आम आदमी पार्टी के सांसद है। 2014 लोकसभा चुनाव के पहले आप में शामिल हुए थे। जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है. युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है. हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं.