दिल्ली में एंबेसी के पास गंदगी से परेशान होकर डेनमार्क के राजदूत ने बनाई वीडियो, दिल्ली हुई शर्मसार

10

दिल्ली वैसे तो अपनी साफ़-सफाई और हरियाली के लिए मशहूर है. यह देश की राजधानी होने के साथ पूरे भारतवासियों का सपनो का शहर भी हैं. यहाँ सालभर बड़े-बड़े कार्यक्रम होते है दुनियाभर से लोग इन कार्यक्रमों में शामिल होते है. लेकिन आज दिल्ली की इस घटना से हम सभी शर्मसार है.

क्या है मामला

सोशल मिडिया प्लेटफार्म X में डेनमार्क के राजदूत ने एकp विडियो शेयर किया हैं जिसमें दिल्ली एंबेसी के पास की गंदगी को डेनमार्क के राजदूत खुद उठाते नज़र आ रहे है. वीडियो में डेनिश राजदूत एंबेसी के पीछे सर्विस रोड पर गंदगी को दिखा रहे हैं. इस वीडियो के जरिये उन्होंने हरीभरी और सुंदर दिल्ली पर तंज भी किया है. डेनिस राजदूत फ्रेडी ने संबंधित विभाग से इस गंदगी को हाथ जोड़कर साफ करने का आग्रह किया है.

वीडियो में क्या-क्या बोले फ्रेडी?

 डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने नई दिल्ली की साफ-सफाई की स्थिति पर दुख जताते हुए इसे कचरे से अटा पड़ा बताया है. एक्स पर हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में, स्वेन ने दिल्ली में डेनमार्क दूतावास के निकट एक सर्विस रोड पर खड़े होकर टिप्पणी की. फ्रेडी कह रहे हैं कि ग्रेट ग्रीन एंड गंदगी वाली नई दिल्ली में आपका स्वागत है. फ्रेडी केवल बयानबाजी के बजाय ठोस कार्रवाई का आग्रह करते हुए नागरिकों से क्षेत्र को स्वच्छ और कार्यात्मक बनाने की दिशा में काम करने की अपील भी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन लिखा, ‘प्यारी और हरी-भरी नई दिल्ली. शब्द बहुत हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं. इससे दुखी हूं. इस पोस्ट को डेनमार्क इंडिया, सीएमओ दिल्ली और एलजी को भी टैग किया गया है.