Home news Politics दिल्ली में एंबेसी के पास गंदगी से परेशान होकर डेनमार्क के राजदूत...

दिल्ली में एंबेसी के पास गंदगी से परेशान होकर डेनमार्क के राजदूत ने बनाई वीडियो, दिल्ली हुई शर्मसार

दिल्ली वैसे तो अपनी साफ़-सफाई और हरियाली के लिए मशहूर है. यह देश की राजधानी होने के साथ पूरे भारतवासियों का सपनो का शहर भी हैं. यहाँ सालभर बड़े-बड़े कार्यक्रम होते है दुनियाभर से लोग इन कार्यक्रमों में शामिल होते है. लेकिन आज दिल्ली की इस घटना से हम सभी शर्मसार है.

क्या है मामला

सोशल मिडिया प्लेटफार्म X में डेनमार्क के राजदूत ने एकp विडियो शेयर किया हैं जिसमें दिल्ली एंबेसी के पास की गंदगी को डेनमार्क के राजदूत खुद उठाते नज़र आ रहे है. वीडियो में डेनिश राजदूत एंबेसी के पीछे सर्विस रोड पर गंदगी को दिखा रहे हैं. इस वीडियो के जरिये उन्होंने हरीभरी और सुंदर दिल्ली पर तंज भी किया है. डेनिस राजदूत फ्रेडी ने संबंधित विभाग से इस गंदगी को हाथ जोड़कर साफ करने का आग्रह किया है.

वीडियो में क्या-क्या बोले फ्रेडी?

Exit mobile version