प्रधानमंत्री ने आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन पर शोक व्यक्त किया

2

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू विश्व स्तर पर असंख्य लोगों के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ थे। मानवीय गरिमा और समानता पर उनके जोर को हमेशा याद किया जाएगा। मैं उनके निधन से बहुत दु:खी हूं और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”

नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले सक्रिय कार्यकर्ता एवं केप टाउन के सेवानिवृत्त एंग्लिकन आर्चबिशप डेसमंड टूटू का निधन हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इस बात जानकारी रविवार सुबह दी है.

डेसमंड टूटू 90 वर्ष के थे. रंगभेद के कट्टर विरोधी, काले लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किये.