‘दिशा’ हीन स्वाति मालिवाल?

0

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज कर दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजे नोटिस में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा है की दिशा रवि को गिरफ्तार करते वक्त उन्होंने हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन क्यों नहीं किया। दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए ये भी पूछा है की किसी महिला को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाते वक्त ट्रांजिट रिमांड पर क्यों नहीं लिया गया है।

 

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है और दिल्ली की अदालत में पेश किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दिशा रवि की 5 दिनों की पुलिस कस्टडी मिली है । दिशा रवि पर टूलकिट के माध्यम से देश विरोधी षणयंत्र रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। 26 जनवरी से पहले दिशा रवि खालिस्तानी हैंडलर व स्विडिश एक्टिविस्ट के संपर्क में थी। आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए टूलकिट के इस्तेमाल को लेकर दिशा रवि पुलिस के रडार पर आई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने उन्हें हिरासत में लिया है । टूलकिट मामले में मुंबई की रहने वाली निकिता जैकब और शांतनु भी पुलिस के रडार पर हैं लेकिन उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट में अग्रीम जमानत ले ली है ।