यूं ही बढ़ेगा ठंड का कहर, नए साल पर कई इलाकों में बारिश होने के आसार

2

नए साल पर भी नहीं मिलेगी दिल्लीवालों को ठंड से राहत, बारिश होने की संभावना

नई दिल्ली- नए साल के आगमन के साथ-साथ ठंड भी पूरे पीक पर पहुंच रही है। बुधवार 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली-एनसीआर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि आज तापमान बीते दिन से कम था, पर सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। वहीं आज हरियाणा में तापमान 16 डिगी सेल्सियस है, तो वहीं हरियाणा से सटे पंजाब में ठंड अपने जोरों पर है। यूपी और देहरादून में आज लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, तो वहीं धर्मशाला और जम्मू में आज तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी इलाकों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है।

सर्दी से राहत, बढ़ेगी बारिश की संभावनाएं

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 29 दिसंबर गुरुवार को पंजाब और पश्चिमी यूपी के आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही राजस्थान और गुजरात की बात करें तो वहां आज 21 और 23 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आसमान के घना कोहरा छाया हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर

वहीं आगामी दिनों में दिल्लीवालों पर ठंड का कहर जमकर बरसेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आस-पासे के इलाकों में ठंड बढ़ने के पूरे आसार है।