फिल्म दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाल ही में एक रेस्त्रां में नजर आई। रकुल जैसे ही बाहर निकल कर अपनी कार की ओर बढी, वहां एक्ट्रेस के फैन के साथ-साथ कुछ गरीब बच्चों ने भी उन्हे घेर लिया, और वो बच्चे रकुल प्रीत से कुछ पैसे मांगने लगे।
हालाकि एक्ट्रेस खुद वहां से हटती नजर आई। लेकिन वो बच्चे वहां से हटने का नाम ही नही ले रहे थे।जिसके बाद रकुल को परेशान होता देख एक शक्स उनकी मदद करने आया। उस शक्स की मदद से रकुल अपनी कार तक पहुंच सकी।
इस वीडियों के आने के बाद फैंस ने रकुल को बचके रहने की सलाह दी। बात करें रकुल के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में अजय की फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता पाई।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-