महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक संक्रमित

0

मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है. राज्य में एक दिन में 8000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी दी है कि बड़ी संख्या में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8 हजार 67 नए मामले सामने आए हैं. जो गुरुवार के मुकाबले 2 हजार 699 मामले अधिक हैं. इनमें 4 ओमिक्रोन के मामले भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अजीत पवार ने कहा राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर बनाए रखी है. उन्होंने कहा. यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए. वही विधानसभा सत्र को भी हाल में छोटा कर दिया. कई समारोहों पर रोक लगा दिए गए हैं. पवार ने कहा कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है और इसलिए, सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पिछले दो हफ्तों में महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में तकरीबन दोगुनी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते में राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अधिक हो गई है।