किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए जमा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के मौके पर देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने 1 जनवरी, शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त आई. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से रूबरू हुए. उन्होंने किसानों की खुशहाली के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही उनके खातों में 10वीं किस्त के तहत 2 हजार रुपये जारी किए. 

किसानों को लंबे समय से था इंतजार
पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 10वीं किस्त का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. किसानों को लंबे समय से खाते में 2 हजार रुपये आने का इंतजार था. पहले कहा जा रहा था कि किसानों के खाते में 15 दिसंबर को रुपये आएंगे. फिर बताया गया कि पिछले साल की तरह 25 दिसंबर को किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. हालांकि दोनों बार किसानों को निराश होना पड़ा ।

पीएम मोदी ने 31 दिसंबर को ट्वीट कर नए साल के मौके पर किसानों के खाते में रुपये भेजने का किया था ऐलान

https://twitter.com/narendramodi/status/1476918009604317192?s=20